मुजफ्फरनगर: कमिश्नर ने जिलाधिकारी को मस्जिद की जमीन पर अवैध कब्जे के निर्माण को रोकने के दिए आदेश
रिपोर्ट- फिरोज खान, मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर। वक्फ मस्जिद हौज वाली पीरजादगान मुजफ्फरनगर की प्रॉपर्टी पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के आदेश सहारनपुर कमिश्नर ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिए हैं। वक्फ नम्बर 128 मस्जिद हौज वाली मुजफ्फरनगर के सेक्रेटरी मौ आरिफ ने कमिश्नर को दिए पत्र में आरोप लगाया कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड व राजस्व अभिलेखों में वक्फ सम्पत्तियो के रूप में दर्ज सम्पत्ति संख्या 16 व 17 वेयरगंज मुजफ्फरनगर पर सतेंद्र कुमार, पुनीत कुमार पुत्रगण सुरेंद्र कुमार द्वारा अवैध कब्जा कर गलत प्रकार से एमडीए से नक्शा पास कराकर नियम विरुद्ध निर्माण किया जा रहा है। वक्फ सेकेट्री की इस गम्भीर शिकायत पर कमिश्नर महोदय द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन मुजफ्फरनगर को इस सम्बंध में तथ्यों व अभिलेखों का परीक्षण करने हेतु व उक्त प्रोपर्टी पर एमडीए द्वारा नक्शा पास करने के सम्बंध में भी जांच के लिये आदेश दिए गए हैं। कमिश्नर सहारनपुर द्वारा इस सम्बंध में जांच व निर्णय होने तक उक्त प्रोपर्टी पर हो रहे निर्माण को रोकने के आदेश भी दिए गए है। वक्फ सम्पत्तियो पर लगातार कब्जे व सांठ गांठ के चलते हो रहे निर्माण की शिकायतें लगातार आ रही है। जिसके विरुद्ध वक्फ पदाधिकारी लगातार अधिकारियो से मिलकर वक्फ सम्पत्तियो को बचाने की गुहार लगा रहे हैं।