चौधरी बशीर खाँ इण्टर कॉलेज हर्रा (मेरठ) का 125वां स्थापना दिवस मनाया
मेेेरठ। संस्था के संस्थापक स्वर्गीय श्री चौधरी बशीर खाँ का 125वां यौमे पैदाइश। गुरुवार को चौधरी बशीर खाँ इण्टर कॉलेज हर्रा (मेेेरठ) में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक कुंवर मोहम्मद अली ने की एवं संचालन श्री राव गय्यूर अली ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए छात्र छात्राओं ने चौधरी बशीर खाँ जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए नाटक प्रस्तुत किया तथा वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए योगदान को सराहा साथ ही छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अकील अहमद, एहसान अली, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद फैसल, श्रीमती ऋतु तेवतिया व इसरार मौजूद रहे।