शामली: अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति ने अपर जिलाधिकारी से मिलकर समस्यों से अवगत कराया


शामली: अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति ने अपर जिलाधिकारी से मिलकर समस्यों से अवगत कराया



रिपोर्ट- सालिम शामली


शामली। हनुमान रोड पर विद्युत पोल की जर्जर हालत होने की वजह से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। जिसको लेकर अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति ने अपर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया। हनुमान रोड स्तिथ ओरिएंटल बैंक के सामने एक सीमेंट बिजली का खम्बा निचे से टुटा हेै उससे कभी भी बहुत बड़ी घटना घट सकती है। अपर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवही करने का आश्वासन दिया। जिसमे समिति के मंडल अध्यक्ष सुशील, कपिला उपाध्य्क्ष, मुकुल नामदेव जिला सचिव, सुधीर, उधम सिंह, अंशुल आदि मौजूद रहे।