बागपत: कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए देशवासियों ने 9 मिनट तक दीये और मोमबत्तियां जलाईं, पीएम मोदी ने की थी अपील
प्रधानमंत्री ने कहा था- 130 करोड़ देशवासियों की एकता की शक्ति कोरोना से लड़ाई में हमारी विजय का विश्वास है
रिपोर्ट- सालिम खान , बागपत
बागपत। कोरोनावायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के कस्बा छपरोली क्षेत्र के गांव तुगाना के प्रधान कृष्ण ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट जलाई। प्रधानमंत्री ने रविवार को लोगों को याद दिलाने के लिए ट्वीट भी किया था। इससे पहले मोदी ने कोरोना संकट पर अपने तीसरे संबोधन में कहा था कि हमें 5 अप्रैल को अपनी महाशक्ति का जागरण करना है, ताकि लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोग खुद को अकेला महसूस न करें।
9 मिनट देश में दीवाली जैसा माहौल
मोदी की इस अपील के बाद रविवार रात 9 बजे, 9 मिनट तक पूरे देश में लोगों ने दीया, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। कई जगहोें पर दीयोें के साथ पटाखे भी फोड़े गए।
कस्बा छपरोली के गांव लूम्ब में ग्राम वासियों ने दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं।