कैराना: घरों में ही करें रमजान की इबादत, लॉकडाउन के नियमों का करें पालन: महराब चौधरी


कैराना: घरों में ही करें रमजान की इबादत, लॉकडाउन के नियमों का करें पालन: महराब चौधरी



शामली। कैराना स्थित प्रेस क्लब कैराना (रज़ि) के अध्यक्ष महराब चौधरी ने कहा कि इस बार सब्र और रहमतों का महीना रमजान शरीफ कोरोना संकट काल में आ रहा है। मुसलमानों को और भी ज्यादा सब्र का परिचय देते हुए इस माह में सारी इबादत घर पर ही रहकर करनी होगी।


महराब चौधरी ने अपील की है कि माहे रमजान में लॉकडाउन का पालन किया जाए। कोई भी ऐसा काम न किया जाए जो कि अपने या दूसरों के लिए परेशानी का सबब बने। कानून का उल्लंघन कर मस्जिदों में जाने की कोशिश न करें। प्रशासन की तरफ से मस्जिद में जितने लोगों की इजाजत हो, वह ही मस्जिद में तरावीह (रमजान की विशेष नमाज) अदा करें। बाकी सभी अपने घरों में नमाज व तरावीह पढ़ें।



सामान की खरीदारी को घरों से न निकलें


कोरोना के प्रकोप के कारण लागू लॉकडाउन के समय खाने-पीने के सामान की खरीदारी के लिए प्रशासन की ओर से तय किए गए नियमों का पालन किया जाए। घरों से बाहर न निकलें। अपने बच्चों पर पूरी तरह पाबंदी रखें। उन्हें भी घर से बाहर न निकलने दें।