रुड़की: मेयर गौरव गोयल द्वारा सर्किल वाइज नगर निगम के सफाई कर्मियों को राशन, सैनिटाइजर, मास्क एवं दवाइयां की वितरित


रुड़की: मेयर गौरव गोयल द्वारा सर्किल वाइज नगर निगम के सफाई कर्मियों को राशन, सैनिटाइजर, मास्क एवं दवाइयां की वितरित



रिपोर्ट- इमरान देशभक्त


रुड़की। मेयर गौरव गोयल द्वारा सर्किल वाइज नगर निगम के सफाई कर्मियों को राशन,सैनिटाइजर,मास्क एवं दवाइयां आदि लगातार वितरित करने का सिलसिला जारी है।सर्किल नंबर नौ ए तथा सर्किल नंबर दस में उन्होंने सफाई कर्मियों को उक्त सामग्री बांटते हुए कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था बनाने तथा नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है,इसलिए कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे महामारी में भी यह लोग दिन-रात मेहनत कर नगर की जनता की सेवा में लगे हुए हैं,जोकि बधाई के पात्र हैं।



गौरव गोयल तथा पार्षद संजीव तोमर,शक्ति राणा एवं पंकज सतीजा ने सभी सफाई कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया,वहीं सफाई नायक कपिल कुमार द्वारा मेयर गौरव गोयल को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर समाजसेवी शिवम अरोड़ा, सफाई नायक सुशील कुमार, सुरेश कुमार, विजय कुमार, विनोद, हेमलता,काला,संजय कुमार,नरेश कुमार,राहुल, मोहित कुमार,राजेश,गोपाल,शुभम कुमार,उषा रानी,विमला देवी,सीमा,बेबी रानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।