मेरठ में कोरोना का विस्फोट- 24 घंटे में 25 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत, संख्या 141 पंहुची
मेरठ। मेरठ में रविवार को कोरोना का विस्फोट हो गया। जहां 24 घंटे में 25 नए कोरोना के मरीज पाए गए जबकि एक की मौत हो गई। इसी के साथ कोरोना से यह सातवीं मौत हो गई है। जबकि 141 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। 25 नए संक्रमण मिलने पर मेडिकल कालेज से लेकर पूरा शहर दहल गया। अब शहर में कोरोना का खौफ साफ बढ़ गया है। हालाकि अभी मेडिकल ने इनके स्थानों की पुष्टि नहीं की है।
वहीं हुए सातवी मौत का कारण सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती लिसाड़ी गेट के किदवई नगर निवासी मरीज की मौत होने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे हार्ट की भी दिक्कत थी। आनंद अस्पताल में भर्ती रविंद्रपुरी निवासी जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसे गोली लगने के कारण भर्ती कराया गया था और उसका आप्रेशन हुआ था। सहारनपुर में एक और पॉजिटिव केस मिला। यहां संख्या 187 हो गई है। बुलंदशहर में भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला। जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 58 हो गई है।
शहर में दहशत
कोरोना के 25 नए कोरोना केस मिलने और एक की मौत हो जाने से संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। मेडिकल कालेज से लेकर उन तमाम लोगों में दहशत है जो इस खबर से परिचित हैं। सीएमओं डा. राजकुमार का कहना है कि इनके संपर्कियों की तलाश तेज कर दी गई है। साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है। कहा कि इनको कोविड वार्ड में भी भर्ती कराया जा रहा है।
गोली लगने से भर्ती किया गया था मरीज
मृतक युवक को गोली लगने पर कल देर रात को मेडिकल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था। जो कि अब मेडिकल स्टाफ के लिए परेशानी बढ़ गया है। सीएमओ डा. राजकुमार का कहना है कि इस मरीज के संपर्क में आए सभी स्टॉफ, नर्स व डॉक्टरों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।
बन सकती है विस्फोटक चेन
अबतक के एक दिन में सबसे बड़े संक्रमण मिलने के बाद से अब विस्फोटक चेन बनने का खतरा बढ़ गया है। जहां एक तरफ कोरोना के मरीज कम हो रहे थे। वहीं अब इन मरीजों के मिलने से दहशत फैल जाएगा। जो सुविधाएं दी जानी थी वह अब शायद ही दी जाए। वहीं युवक की मौत के बाद एक नई चेन बनने का खतरा इसलिए भी आ गया है कि युवक की मौत हो जाने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इससे न सिर्फ आसपास के लोग ही प्रभावित हुए होंगे बल्कि स्टॉफ के संपर्की भी प्रभावित हो सकते हैं। साथ ही युवक को हॉस्पिटल लाने वाले भी इससे प्रभावित हो सकते हैं।
बुलंदशहर के चिकित्सक कोरोना संक्रमित
बुलंदशहर जिले में रविवार को भी कोरोना संक्रमण का कहर थमता नजर नहीं आया। रविवार को आई रिपोर्ट में एक आयुष चिकित्सक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी के साथ जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव संक्रमित व्यक्ति आयुष चिकित्सक शहर के किशोरी बाग मोहल्ले का रहने वाले हैं। जिले में अभी तक 11 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है जबकि शेष का इलाज चल रहा है।