रूड़की: भाजपा नेत्री हेमलता चौधरी ने डोर टू डोर जाकर सैकड़ों मास्क वितरण किये
रिपोर्ट- इमरान देशभक्त
रूडकी।कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से भाजपा नेत्री हेमलता चौधरी ने डोर टू डोर जाकर सैकड़ों मास्क वितरण किये।निर्दलीय चुनाव जीते रूडकी मेयर गौरव गोयल के राजपूताने स्थित आवास पर पहुंच भाजपा नेत्री हेमलता चौधरी ने उन्हें मास्क किट भेंट की।मेयर गौरव गोयल ने उनका आभार प्रकट कर कोरोना से लड़ी जा रही इस जंग में उनके द्वारा दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।